9 जिले, 57 सीटें और 2 करोड़ वोटर, इसलिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर छिड़ा है BJP और SP में घमासान | UP Election 2022

2021-11-18 1,164

UP Elections 2022 and Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) की 341 किलोमीटर लंबी सड़क बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी के (Samajwadi Party) बीच सत्ता के संघर्ष का अखाड़ा बन गई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी (CM Yogi) जिस दिन इसका उद्घाटन करते हैं, उसके अगले ही दिन सपा (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), इस पर रोडशो करके बताते हैं कि हाईवे उनकी सरकार ने बनवाया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि कहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सहारे पूर्वी उत्तर प्रदेश (East UP) की 160 विधानसभा सीटों पर तो नजर नहीं है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट.

Free Traffic Exchange

Videos similaires